काशीपुर ।आम आदमी पार्टी के काशीपुर जिलाध्यक्ष मुकेश चावला ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दीपक बाली की संस्तुति पर अभिताभ सक्सेना एवं असगर रजा को पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा एवं बेहतर काम करने की क्षमता को देखते हुए संगठनात्मक रूप से बने काशीपुर जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है ।जिलाध्यक्ष श्री चावला ने इन दोनों ही पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वें पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए काशीपुर जिले में आम आदमी पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाने और पार्टी के उत्तराखंड नव निर्माण संकल्प को पूरा करने में सराहनीय कार्य करेंगे, और पार्टी संगठन को विस्तार देते हुए मजबूत करेंगे। श्री सक्सेना एवं जनाब रजा के इस मनोनयन पर आप नेता दीपक वाली जिला उपाध्यक्ष अमन वाली साधु सिंह एडवोकेट केके जोशी अमित सक्सेना महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती उषा खोखर विधानसभा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा रजनी पाल डॉ विजय शर्मा पूर्व तहसीलदार मनोरथ लाल लखचौरा पवित्र शर्मा आयुष मल्होत्रा आमिर हुसैन मनोज कुमार शर्मा नील कमल शर्मा अजय वीर यादव गौरव दहिया लक्की माहेश्वरी आरेंद्र वर्मा विनोद नेगी संजय पांचाल मेनका कौर हर्ष बब्बर शिवम चौधरी सहित आम आदमी पार्टी के अनेक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी है और इनके उज्जवल राजनीतिक जीवन की कामना की है