अब राशन की दुकानों पर होंगे बैंक के काम

Spread the love


– सरकार देने जा रही कॉमन सर्विस सेंटर का दर्जा
भोपाल। राशन दुकानों में अब सिर्फ खाद्यान्न ही नहीं मिलेगा, बल्कि नागरिक सुविधा केन्द्र की तरह भी काम होंगे। राशन दुकानों को बहुउद्देशीय बनाने के लिए जल्द ही यहां कॉमन सर्विस सेंटर एवं एमपी ऑनलाइन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक (आईपीपीबी) से एमओयू साइन किया है। इस संबंध में अब राशन दुकानों के साथ कार्यशाला करने और अनुबंध की कार्यवाही होनी है।
आचार संहिता लगने के कारण प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को पत्र लिख कर इसकी अनुमति चाही है। निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में  प्रमुख सचिव ने बताया है कि राज्य सरकार की शासकीय उचित मूल्य दुकानों को बहुउद्देशीय दुकान के रूप में कार्य करने का प्रावधान है, ताकि दुकान संचालक और प्रबंधक स्वावलंबी हों। इतना ही नहीं, उन्हें इस व्यवस्था से अतिरिक्त आमदनी भी हो सके। इस संबंध में मार्च में ही राज्य मंत्री परिषद की चिंतन बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार उचित मूल्य की दुकानों को बहुउद्देशीय बनाने की तैयारी शुरू की गई। दुकानों को बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट बनाया जाना है। इसके तहत राज्य सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से बैंकिंग और अन्य सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराने के लिए बकायदा एमओयू साइन किया है।
घर के पास ही मिलेंगी कई सेवाएं
बता दें कि राशन की दुकानों को और मॉडर्न बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग किए गए हैं। इसी कड़ी में नई व्यवस्था बनाई जा रही हैं। इसके तहत घर के पास ही कई सेवाएं मिल सकेंगी। गौरतलब है कि इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक एक आधार आधारित बैंकिंग सेवा है। जिसका उद्देश्य डिजिटल ट्रांजेक्शन के द्वारा सुलभ एवं ऽसुरक्षित सेवाएं प्रदान करना तथा नागरिकों के लिए डिजिटल सेवाओं की पहुंच को बढ़ाना है।  राशन दुकानों के जरिये इस माध्यम से सुदूर अंचलों तक बैंकिंग तथा अन्य नागरिक सेवाएं पहुंचाई जा सकेंगी। आईपीपीबी अब राशन दुकानों को बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) नियुक्त करेगा। नई योजना के शुरू होने से कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। आधार आधारित भुगतान और किसी भी बैंक के ग्राहक के लिये माइक्रो एटीएम की स्थापना, शून्य प्रारंभिक नकद जमा के साथ बचत अथवा चालू बैंक खाता खोलना, उपभोक्ता की प्रोफाइल और नॉमिनी अपडेट करना, नकदी प्रबंधन जिसमें सरकार और शासकीय संस्थाओं के बकाया जमा करवाना, बिलों के पेमेन्ट्स जिसमें बिजली, पानी, मोबाइल, डीटीएच, ईएमआई का भुगतान करना, घरेलू नगदी हस्तांतरण, अंतर बैंक निधि अंतरण (बैंक के ग्राहक और दूसरे बैंक के ग्राहक के खाता विवरण जनरेट करना, म्युचुअल फंडस आदि की सेवाएं प्रारंभ होंगी।

राशन दुकान से ऐसे संचालित होगा सेंटर
सभी राशन दुकान से संबंधित सेल्समैन को प्रशिक्षण के बाद यूजर आइडी एवं पासवर्ड दिए जाएंगे। सेल्समैन अपने मोबाइलध्कम्प्यूटर से सीएससी की डिजिटल सेवा पोर्टल पर यूजर आइडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करेंगे। डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं को नागरिकों को प्रदान कर सकेंगे। आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री मर्चेंट पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello