6500 रुपये की नकदी व मोबाइल छीनने का आरोप
पुलिस को दी तहरीर
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
अधिवक्ता के दस्तावेज लेखक के चेंबर पर पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने मारपीट घायल कर दिया | की चीख पुकार पर अन्य लोगों को आता देख आरोपी उसके जेब में रखी 6500 रुपये की नकदी पर एक मोबाइल भी छीन कर ले गया | पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की ।
सरकडा परम निवासी भूरे सिंह सैनी पुत्र तेज राम सिंह सैनी हाल निवासी रहमापुर थाना जसपुर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह तहसील परिसर में स्थित एक अधिवक्ता का दस्तावेज लिखने का काम करता है l शाम 4:00 बजे करीब वह कुछ दस्तावेज लिख रहा था इसी दौरान सरकडा परम माफी निवासी पदम सिंह पुत्र अनूप सिंह उसके चेंबर पर पहुंचा और उसके साथ गाली गलौज करने लगा जब उसने गालियों का विरोध किया तो वे उसके साथ मारपीट पर उतारू होकर उसने उसका जान से मारने की नियत से गला दबा दिया | द्वारा शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे | इस दौरान उसकी आंख मे चोट मारकर घायल कर दिया | इसी दौरान उसने जेब में रखी 6500रुपए की नकदी एक मोबाइल छीन कर जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया | पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की |