भिंड । पुलिस के लिए लोगों की अजीबोगरीब डिमांड अब परेशानियों से का सबब बनता जा रहा है, जनसेवा के नाम पर थाने में लोग अपनी अजीबोगरीब समस्याएं लेकर आ रहे हैं। इसका एक नजारा भिंड जिले के नया गांव पुलिस थाने में देखने को मिला। जहां युवक दूध न देने पर अपनी भैंस को लेकर पुलिस से मदद की गुहार लगाने लगा। जहां
पुलिस थानों मे लोग अपने साथ हुई दुर्घटनाएं या अपराध जैसी समस्याएँ लेकर पहुंचते हैं लेकिन भिंड के नयागांव थाने में मदद मांगने का अजीबोगरीब मामला प्रकाश मे आया है। भिंड के नयागांव में रहने वाले बाबूलाल जाटव की भैंस कुछ दिनों से दूध नहीं दे रही है। परेशान होकर बाबूलाल पुलिस से मदद लेने नया गांव थाने में पहुंच गया। पहले युवक ने अपनी समस्या को लेकर पुलिस को एक आवेदन दिया और उसके बाद अपनी भैंस लेकर ही थाने पर पहुंच गया और पुलिस से भैंस दुहाने में मदद की गुहार लगाने लगा।
वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह ने बताया कि वह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त नही था, लेकिन बहुत भोलाभाला था। उसने अभी भैंस खरीदी थी लेकिन दूध ना देने पर गांव के टोटके के तौर पर किसी व्यक्ति ने पुलिस से मदद मांगने की सलाह दे दी। जिस वजह से वह आया था, उसे समझा बुझा कर वापस भेज दिया है, चूँकि वह पुलिस के पास मदद की अपेक्षा से आया था तो जो भी सम्भव होगा उसकी मदद की जाएंगी।