वैशाली। बिहार पंचायत चुनाव में इस बार एक ओर जहां पुराने मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों की लागातार हार हो रही है, वहीं कई क्षेत्रों में नारी शक्ति का बोलबाला दिख रहा है। इसी क्रम में खबर सामने आई है कि महनार सीओ रमेश प्रसाद सिंह को यहां के हसनपुर उतरी पंचायत से मुखिया के पति ने धमकी दी है। सीओ ने इसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार 11 अक्टूबर को वह जिलास्तरीय बैठक में हिस्सा लेकर शाम को अपने आवास पहुंचे थे। इसी दौरान हसनपुर उतरी पंचायत के मुखिया पति सुदेश सिंह एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति उनके आवास में जबरन घुस आए। इस दौरान लोगों ने गाली गलौच करते हुए उनके साथ मारपीट की और कहा कि आपने मेरी पंचायत को बाढ़ग्रस्त घोषित नहीं किया है। अगर मेरी पत्नी चुनाव हारती हैं तो आपको जान से मार दूंगा। सीओ ने यह भी आरोप लगाया है कि इस दौरान उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली गई। इसे लेकर सीओ ने अपने प्राथमिकी में एक सरकारी पदाधिकारी के आवास में घुसकर गाली-गलौच करने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, गले से सोने की चेन छीनने तथा चुनाव संबंधी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। पुलिस ने सीओ की प्राथमिकी पर आइपीसी की धारा 447, 504, 379, 506 एव 34 के तहत दर्ज कर ली है। हालांकि, दूसरी ओर सुदेश कुमार सिंह ने भी थाने में अपने साथ मारपीट करने के आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन प्रारंभ कर दी है। बिहार में पंचायत इलेक्शन के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। इस दौरान कई शहरों से हिंसा की खबरें आई हैं। पुलिस प्रशासन भी अपनी ओर से न्यायसंगत कार्रवाई कर रहा है।