काशीपुर। एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने नगर निगम के पार्षदों से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वोटर बनवाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि अगर बीएलओ घर-घर नहीं पहुंुच पाए तो कैंप लगाकर वोट बनाए जाएंगे। रूद्रपुर मार्ग पर स्थित गन्ना किसान प्रशिक्षण प्रेक्षागृह में रविवार को एसडीएम ने निगम के पार्षद, राजस्व विभाग के अधिकारी लेखपाल, बीएलओ और ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाई। उन्होेंने मतदाता सूची में अपना व परिवार का नाम दर्ज करने और दूसरों को भी जागरूक करने को कहा। पार्षद फिरोज हुसैन ने अपने अल्लीखां वार्ड में लगभग चार सौ लोगों के नाम छूटने की शिकायत की। एसडीएम ने वहां सोमवार को कैंप लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा अनिल कुमार की जसपुर खुर्द में कैप लगाने की मांग पर वहां भी सोमवार को कैंप लगाने का आदेश दिया। बैठक में तहसीलदार पूनम पंत, पार्षद रवि प्रजापति, मनोज जग्गा, शाह आलम, सादिक हुसैन, रघुनाथ आदि मौजूद रहे।