अक्षत वितरण के तहत राममय हो रहा नगर का माहौल

Spread the love

 


काशीपुर। आर्यनगर  में लोहिया मार्केट स्थित सि(पीठ श्री मां चामुण्डा देवी मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करने के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन शुक्रवार दोपहर किया गया, जिसमें सहभागिता निभाते हुए बड़ी संख्या में श्रृ(ालुजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी पं. कृष्ण गोपाल शर्मा द्वारा श्रीअयोध्या में पूजित अक्षत एवं भगवान श्रीराम के मंदिर का चित्र एवं निमंत्रण पत्र श्रृ(ालुजनों को वितरित किये गये। इस अवसर पर पं. कृष्ण गोपाल शर्मा, सुषमा शर्मा, डॉ. पुनीता कुशवाहा, अक्षत कुशवाहा, विश्वास कुशवाहा, कमलेश कुमार, विनीता कुशवाहा, सावित्री कुशवाहा, नितेश शर्मा, शिवानी शर्मा, सुदीप टंडन, केशव यादव, शेखर, अनिल शर्मा व रवि शर्मा आदि मुख्यतः उपस्थित थे।
उधर अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर के लोकार्पण का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, काशीपुर में भी वातावरण पूरी तरह राममय नजर आ रहा है। समूचे क्षेत्र में ढोलक-मंजीरे के साथ प्रभात फेरी निकाल कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जयघोष किया जा रहा है। वहीं, सायं फेरी में पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर का चित्र व निमंत्रण-पत्र वितरित कर आगामी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रृ(ानुसार दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाने का आहवान किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री राम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या में भगवान रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य ‘जन आह्वान यात्रा’ आगामी 18 जनवरी को दोपहर एक बजे रामलीला मैदान, काशीपुर से निकाली जाएगी, जो कि चीमा चौराहा, माता मन्दिर रोड, डॉक्टर लाइन, गंगे बाबा मंदिर चौक, किला तिराहा, मेन बाजार से महाराणा प्रताप चौक होते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर समाप्त होगी। आयोजक श्री राम मन्दिर जन आह्वान यात्रा समिति, काशीपुर द्वारा समस्त सनातन धर्मावलम्वी रामभक्तों से यात्रा में बड़ी संख्या में सहभागिता निभाने का आहवान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *