गुजरात। 25 साल की भारतीय मूल की हुमैरा गरासिया ने लंदन बरो आॅफ हैकनी की सबसे कम उम्र की स्पीकर बन अंग्रेजों के देश में इतिहास रच दिया है। उनका परिवार मूल रूप से गुजरात के वलसाड का रहने वाला है और उनके पिता छोटी उम्र में ही ब्रिटेन चले गए थे। सिर्फ 15 साल की उम्र में गरासिया सक्रिय राजनीति में आ गई थीं। उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से राजनीति से बीए की पढ़ाई की है। एक गोदाम में काम करने वाले उनके पिता रफीक अहमद वलसाड के नाना तैवाद से हैं, जबकि उनकी मां नजमा भ्रूच से हैं। गरासिया कहा, मैं पूरे ब्रिटेन में भारतीय मूल की सबसे कम उम्र की स्पीकर/सिविक मेयर हूं और लंदन बरो आॅफ हैकनी की अब तक का सबसे कम उम्र की स्पीकर हूं।