लखनऊ में महिला ने एक शख्स के खिलाफ रेप का मामला दर्जकराया है। महिला ने आरोप लगाया है कि शख्स ने पहले उस अपने प्यार के जालमें फंसाया फिर करीब डेढ़ साल तक उसका शारिरिक शोषण किया। शख्स ने पीड़िताको शादी का झांसा तक दिया था। यहां तक की, आरोपी ने पीड़िता को मंदिर लेजाकर झूठ में बिना विधि विधान मांग में सिंदूर भी डाला और शादी का नाटकतक रचा। मामला लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र का है। आरोप केमुताबिक, प्रेमी ने महिला के साथ कई बार शारिरिक संबंध भी बनाए और इसकेबाद फरार हो गया। आरोपी का नाम प्रेम सिंह है। महिला ने आरोप लगया है किशादी का झांसा देकर शख्स उसके साथ हमेशा शरिरिक संबंध बनाता था लेकिन जबशादी करने की बात आई तो आरोपी इस बात से मुकर गया।पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि, आरोपी ने पहले उसे अपनी बातोंके जाल में फंसाया और उससे प्यार का नाटक किया। जब महिला उसके प्यार मेंपड़ गई तो उसे फिर अपना हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि,पिछले डेढ़ साल तक आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके अलावा
आरोपी ने पिड़ित महिला से 30 हजार रुपये तक ऐंठ लिए। महिला का आरोप है किपैसे लेने के बाद वह फरार हो गया और जब उसे अपने प्रेमी के बारे में पताचला और उससे शादी की बात की तो आरोपी इस बात से मुकर गया और कहा कि वहअपने परिवार के खिलाफ नहीं जा सकता है, मेरा और तुम्हारा कोई लेवल नहींहै। पीड़िता के पुलिस में शिकायत करने के बाद पुलिस ने आपसी समझौते के लिएदूसरे पक्ष को थाने बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया और न ही कोई कारवाई की
गई। जब उसे कहीं से भी मदद नहीं मिली तो महिला ने अपना वीडियो बनाकरट्विटर पर डाल दिया, जिसके 15 दिनों बाद पुलिस को मुदमा दर्ज करना पड़ा।पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया है कि, उसे आरोपी की तरफ से कई बार धमकी मिल
चुकी है और कहा है कि उसके चाचा उसी थाने में सब इंस्पेक्टर हैं जिस थानेमें वो शिकायत लेकर जा रही है और इसलिए उसके ऊपर कोई कारवाई नहीं होगी।बताया जा रहा है कि पीड़िता के पति पर भी कई दबाव बनाए जा रहे है। परिवार
को परेशान किया जा रहा है। साथ ही पीड़िता को अपनी जान का खतरा भी है।पीड़िता ने कहा है कि आरोपी काफी दबंग लोगों में से है और हमें सुरक्षाप्रदान की जाए। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 406 के तहत मामला
पंजीकृत कर लिया गया है।