काशीपुर। लक्ष्मीपुर पट्टी क्षेत्र में आधी रात के बाद चोर गिरोह ने दो कारों से एसीएम चोरी कर लिये। लोगों ने पीछा कर चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी मौहम्मद इरशाद पुत्र उस्मान तथा मधुवन नगर निवासी अमरीश कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी न्यू सिलमपुरी दिल्ली निवासी नदीम पुत्र नजमुद्दीन, शादाब पुत्र अलीमुद्दीन, रिजवान पुत्र इब्राहीम बताये गये हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के एसीएम भी बरामद कर लिये हैं।