काशीपुर। कचनालगाजी अंतर्गत एक कालौनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 15 मार्च को ग्राम हल्दुआशाहू जसपुर निवासी उसका दामाद रवि पुत्र मटरू उसके घर आया और अपनी पत्नी को मायके छोड़ गया जबकि 16 वर्षीय साली को पीको कराने के बहाने ले गया और वापस नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। अपहरण का आरोप लगाते हुए उक्त व्यक्ति ने पुत्री की इज्जत व जान का खतरा बता दामाद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गुहार पुलिस से लगाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।