काशीपुर। गुरूवार की रात गाम ढकिया रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु पड़ा हुआ मिला। सूचना पर कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल कुलदीप ने झाड़ियों से उठाकर नवजात को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एनबीएसयू में भर्ती किया। शिशु के शरीर पर चोट के जगह-जगह निशान पाए गए। सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन रूद्रपुर की टीम भी सरकारी अस्पताल पहुंच गई। उन्होंने डॉक्टर व स्टाफ नर्स से शिशु के बारे में जानकारी ली। जांच के बाद शिशु की स्थिति गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार की शाम शिशु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव पुनेठा ने बताया कि शिशु करीब आठ माह, वजन करीब 1.7 किग्रा था। शिशु के शरीर चोट के निशान थे। शिशु की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। सवा चार बजे शिशु की मृत्यु हो गई है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।