दो माह की गर्भवती मिली 12 साल की बच्ची

Spread the love

-अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ मामले का खुलासा

-बच्ची को कुछ भी याद नहीं है, कब क्या हुआ

करनाल। हरियाणा के करनाल जिले में एक 12 साल की बच्ची गर्भवती पाई गई। मेडिकल कॉलेज की टीम के सामने जब ऐसी बच्ची आई तो उसने पुलिस व चाइल्ड वेलफेयर को सूचित किया। इस जानकारी के बाद मां के पांव तले से जमीन खिसक गई। वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। एएसआई सरिता ने बताया कि आज एक सूचना मिली कि 12 साल की बच्ची गर्भवती है। जब वो सूचना के बाद पहुंची तो उसे अल्ट्रासाउंड के लिए ले जाया गया। बच्ची को कुछ भी याद नहीं है, कब क्या हुआ। उसकी मां भी सहमी हुई है। केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।  एएसआई ने कहा कि ये बड़ी शर्मिंदगी की बात है। छोटी-सी बच्ची के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया। बड़ा दुर्भाग्य है कि समाज में ऐसे भी लोग हैं जो छोटी बच्चियों तक को नहीं छोड़ते। हमारे देश में ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। वहीं पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर की टीम भी बुलाई। फिलहाल बच्ची और उसकी मां के बयान लिए जाएंगे। जिसके बाद दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं अस्पताल में इलाज करवाने पहुंची एक महिला ने बताया कि 12 साल की बेटी के साथ गलत हुआ है। उसको कुछ नहीं पता उसके साथ क्या हुआ। ऐसे करने वाले अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उसे फांसी की सजा होनी चाहिए ताकि समाज में ऐसे दरिंदे पनप न पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello