लखनऊ । । गोसाईंगंज के जौखंडी गांव में एक महिला की हत्या उसके पति ने डंडे से पीट पीट कर कर दी। पति का आरोप है कि मना करने के बाद भी उसकी पत्नी प्रेमी से मिलने गई थी। जिससे गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना की जानकारी जब पड़ोसियों ने महिला के भाई को दी तो भाई रविवार की सुबह मौके पर पहुंचकर अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज के मुताबिक जौखंडी गांव निवासी कुलदीप रावत की शादी वर्ष 2010 में महिपाल खेड़ा थाना सुशांत गोल्फ सिटी निवासी जया रावत(38) के साथ हुई थी। पति कुलदीप के मुताबिक काफी समय से पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से उसके प्रेम संबंध हो गए। कई बार मना करने के बाद भी उसकी पत्नी उससे मिलने जाती रही। शनिवार की रात पत्नी को प्रेमी के घर से निकलता देख गुस्से में आकर उसके पत्नी के सर पर डंडे से कई वार किए। महिला की चीख सुनकर पड़ोसियों ने भाई सुनील दत्त रावत को सूचना दी। जिसके बाद मृतका के भाई ने मौके पर पहुंच कर खून से लथपथ देख उसे इलाज के लिए सीएचसी गोसाईंगंज लेकर आया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसने बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।