रामनगर। दो पक्षों में विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे के युवक को गोली मार दी। घायल को रामनगर चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। उधर गोली लगने से नाराज युवक के परिजनों और समर्थकों ने रामनगर चिकित्सालय के बाहर जमकर हंगामा काटा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय रानीखेत रोड स्थित एमपी इंटर कॉलेज के फील्ड में दो पक्षों में जमकर झड़प हुई, जिसमे बंबाघेर निवासी सुरेश लाल का 25 वर्षीय पुत्र राजकुमार जो कि रामनगर नगर पालिका में संविदा पर सफाई कर्मचारी है के गले में गोली लगी। जिसको आनन-फानन में रामनगर चिकित्सालय लाया गया। राजकुमार के गोली लगने की सूचना मिलते ही सैंकड़ों की तादाद में लोग रामनगर चिकित्सालय के बाहर एकत्र हुए और पुलिस और आरोपी के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की। उधर कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि राजकुमार के गर्दन पर 12 बोर के तमंचे से फायर हुआ है और राजकुमार के बयान के आधार पर सागर ने उस पर फायर किया, जबकि पप्पी और मंगू भी साथ थे। पुलिस तीनांे आरोपियों पकड़ने के लिए जुट चुकी है। उधर राजकुमार की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रैफर कर दिया, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।