दोनों पक्षों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिद में किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने के बाद एक पक्ष के दर्जनभर लोगों ने दुकानदार को दुकान से खींच कर मारपीट शुरू कर दी । और उसे अपने साथ ले गए यह मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । मारपीट में दुकानदार घायल हो गया । जिसे उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया । जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने ठाकुरद्वारा पुलिस में शिकायती पत्र देकर मामला दर्ज कराया ‘।
सन्यासी वाला निवासी गुलफाम पुत्र अब्दुल रशीद थाना ठाकुरद्वारा के गांव राघूववाला में परचून की दुकान कर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता है । जसपुर पुलिस को दी शिकायत ही पत्र में कहा है कि 4 मार्च को वह सन्यासी वाला स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था इसी दौरान हाजी मुजफ्फर से वहां पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिस पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत कर दिया था । उसके बाद मैं अपनी दुकान पर चला गया । आरोप है कि शाम 5 बस कर 56 मिनट पर हाजी मुजफ्फर के बेटे एक दर्जन युवकों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर योजना के तहत दुकान पर पहुंचकर जबरन उसे उठाकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी है और अपने साथ मारते पीटते सन्यासी वाला अपने आवास पर ले गए जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल जसपुर में भर्ती कराया गया । यह घटना सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई । जिसमें 1 दर्जन से अधिक युवक लाठी-डंडे लेकर गुलफाम के साथ मारपीट कर अपने साथ जबरन उत्तराखंड की सीमा में ले जाते दिखाई दे रहे हैं । पीड़ित ने जसपुर पुलिस को को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की । वही कोतवाली के गांव मालपुरा लक्ष्मीपुर निवासी हाजी मुजफ्फर चौधरी पुत्र रशीद अहमद ने ठाकुरद्वारा पुलिस को तहरीर देकर कहा कि शुक्रवार की शाम 5:00 बजे सद्दाम पुत्र शमसुद्दीन के साथ दुकान पर सामान खरीदने गया था । इसी दौरान मोहम्मद कैफ गुलफाम फुरकान रईस ने सद्दाम के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया I पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी । दूसरी ओर उत्तराखंड की जसपुर पुलिस ने सीसीटीवी में कैद फुटेज अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी । बताते चलें कि हाजी मुजफ्फर काफी समय से सन्यासी वाला में अपने परिवार के साथ गुलफाम अहमद के घर के निकट ही अपना आवास बनाकर निवास करते हैं । दोनों लोगों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है ।