काशीपुर। महिला समेत तीन लोग लापता हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ कर दी है। मानपुर रोड निवासी प्रमोद कुमार पुत्र गजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि एक मार्च को उसकी पत्नी सुमन बगैर बताये घर से कहीं चली गई और वापस नहीं लौटी। वहीं बाजपुर थाना अंतर्गत बेरिया दौलत मां होली जंगल निवासी गोपी पुत्र सुरेश ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 1 मार्च को वह अपनी माता किरनवती एवं पिता सुरेश को हरिद्वार घूमाने के उपरांत काशीपुर में श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाकर घर लौटने के लिए काशीपुर रेलवे स्टेशन आये। टेªन न मिलने पर रोडवेज बस स्टैण्ड पहंुचे। यहां पिता लघुशंका के लिए कह कहते हुए कि तुम चलो मैं आ रहा हँू। बहुत देर इंतजार करने के बाद भी वह नहीं आये और न ही घर पहंुचे। उधर, खड़कपुर देवीपुरा निवासी गुड्डू सिंह पुत्र कल्लू सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 28 फरवरी को वह और उसके चाचा बबलू सिंह एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का सामान पहुंचाने गए थे। उसके चाचा बबलू सिंह बाल कटवाने की बात कहकर कहीं चले गये और शाम तक नहीं लौटे।