काशीपुर। गृहस्वामी की गैरमौजूदगी में आधे घंटे के भीतर लाखों के जेवर समेत एलईडी टीवी ले उड़े चोर। चोरी की उक्त वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। भुक्तभोगी द्वारा इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मदर कालौनी निवासी आजम खान पुत्र स्व. साबिर अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तबियत खराब होने के चलते बीती 27 फरवरी को वह अपनी पत्नी को ठाकुरद्वारा स्थित अस्पताल ले गया था। एडमिट कराने पर पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया। तहरीर में कहा गया है कि 2 मार्च की सुबह साढ़े छह बजे पड़ौसी द्वारा फोन पर चोरी होने की सूचना दी गई। इस पर वह घंटे भर बाद अपने घर पहंुचा तो देखा कि मेन गेट बंद था और बैठक का दरवाजा खुला था। अंदर जाने पर घर में रखा सामान तितर-बितर था और कुछ सामान गायब था। आजम खान के मुताबिक चोर घर में रखे सोने के आभूषण ;एक जोड़ी झाले 5 ग्राम, एक जोड़ी कांटे वाले झाले 3 ग्राम, गले का पैडिंल 5 ग्राम, एक अंगूठी 5 ग्राम, एक नोजपिन 2 ग्रामद्ध तथा चांदी के आभूषण ;पाजेब 150 ग्राम, हथफूल 50 ग्राम, बिछुए 50 ग्राम, चांदी का सिक्का 10 ग्राम, तीन अंगूठी लेडीज 30 ग्रामद्ध के साथ ही घर में लगा सैमसंग कम्पनी का एलईडी टीवी भी उतारकर चुरा ले गये। तहरीर में कहा गया है कि चोरों के घर में घुसने का समय रात्रि में 2.36 बजे और बाहर निकलने का समय 3.10 बजे का है जो कि सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।