काशीपुर। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी 32 वर्षीय मनोज सिंह डसीला पुत्र दीवान सिंह डसीला रविवार की शाम लगभग 5ः30 बजे बाइक पर सवार होकर कुंडेश्वरी रोड से होता हुआ कहीं जा रहा था इसी दौरान साईं मंदिर के समीप काले रंग की थार जीप ने बाइक में टक्कर मारकर युवक को गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। इस दौरान उधर से होकर गुजर रहे ढकिया नंबर 1 कुंडेश्वरी निवासी पीआरडी के जवान करन सिंह गौतम ने गंभीर रूप से लहूलुहान युवक को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। पीआरडी के जवान ने बताया कि जब वह घायल युवक को अस्पताल लेकर गया था उसकी सांसे चल रही थी। पुलिस ने मृतक के शव का आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।