नई दिल्ली।टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक मे आज नीरज चोपड़ा ने गजब का कमाल दिखाते हुए भालाफेंक इवेंट में गोल्ड पर कब्जा कर भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिलाया, वही बजरंग ने पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग के फ्रीस्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भारत का हालांकि गोल्फ में पहला मेडल जीतने का सपना टूट गया। महिला गोल्फर अदिति अशोक चौथे और अंतिम राउंड में चौथे स्थान पर रहीं और वह मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूक गईं।