सोनीपत। शहर के अरबपति व्यवसायी हरिप्रकाश मंगला फिर आयकर विभाग के निशाने पर हैं। सूत्रों के मुताबिक सोनीपत में उनके करीब आधा दर्जन ठिकानों पर साथ जांच करने के लिए आयकर की कई टीम पहुंची। हरिप्रकाश मंगला शहर में कई शिक्षण संस्थान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान चलाते हैं। आयकर विभाग की टीम में दिल्ली, गुरुग्राम व चंडीगढ़ के अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि छापेमारी सुबह 8 बजे से चल रही है, इस दौरान दूसरे उद्योगपतियों व व्यवसायियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। हरिप्रकाश मंगला की शहर के कई उद्योगपतियों व व्यवसायियों के साथ हिस्सेदारी भी है।
पटेल नगर में हरी प्रकाश मंगला के लेखाकार के आवास पर भी आयकर टीम रिकॉर्ड खंगाल रही है। सुबह अचानक छापे मारकर शुरू हुई जांच में आयकर अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद है। जांच के दायरे में खातों से लेकर संपत्तियों के दस्तावेज तक शामिल हैं। खबर है कि जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में भी टीम जांच कर सकती है। सोनीपत में 60 से अधिक गाड़ियों में आयकर के करीब 300 अधिकारी कर्मचारी पहुंचे हैं।
जांच टीम ने मंगला ग्रुप की ओर से तीन साल के दौरान प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त और निवेश से जुड़े सभी कागजात जब्त कर बाजार कीमत भी आंकी जा रही है। दरअसल आयकर विभाग को जानकारी मिल थी कि मंगला जो व्यापार कर रहे हैं, उनमें काफी अनियमितताएं हैं।