नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सुनीता ने पिछले आठ महीनों में 73 लापता बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पिछले तीन दिनों में चार और लापता बच्चों का पता लगाया है। उन्होंने बताया कि रविवार को सात साल का एक बच्चा विकासपुरी के इंदिरा कैंप नंबर दो स्थित अपने घर से लापता हो गया, जहां वह अपने दादा के साथ रहता था। पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी शुरू की और सीसीटीवी कैमरों से फुटेज को खंगाला। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में सुनीता ने बच्चे का पता लगा लिया और उसे उसके दादा को सौंप दिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रशांत गौतम ने कहा ने कहा कि 15 फरवरी को मायापुरी इलाके में 13 साल की बच्ची अपने घर से लापता हो गई थी। इस मामले में भी सुनीता ने मायापुरी की लड़की का पता लगाया। 16 फरवरी को कंझावला इलाके में दो बच्चे अपनी मां के साथ लापता हो गए थे। पुलिस ने कहा कि एएसआई सुरेश कुमार और सुनीता की टीम लापता लोगों का पता लगाने में सफल रही। सुनीता 10 नवंबर 2014 को दिल्ली पुलिस में भर्ती हुईं। शुरुआती ट्रेनिंग के बाद उन्हें पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर), सी4आई कमांड रूम सीपीसीआर, पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) सहित विभिन्न यूनिट्स में तैनात किया गया और फिर उन्हें पश्चिमी जिले में भेज दिया गया। फिलहाल वह पिछले एक साल से पश्चिमी जिले की मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) में तैनात हैं।