सीतापुर । कोतवाली क्षेत्र के मिश्रापुर ब्लोइया गांव के निकट एक स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गयी। कार सवार लोगों ने कार से निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग बुझाई लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। जानकारी के अनुसार अमित कुमार निवासी दुघरिया थाना सकरन जिला सीतापुर मिश्रापुर के ग्राम प्रधान राजेश के घर आये थे। बताते है कि अमित व राजेश प्रधान का भाई किसी कार्य से कहीं जा रहे थे। तभी अचानक स्विफ्ट डिजायर में आग लग गयी। आनन फानन में दोनों कार सवार कार से निकल भागे और जान बचाई। तब तक कार धूं- धूं कर जलने लगी और आग की लपटें आसमान छूने लगी। सूचना पर पुलिस व दमकल विभाग के लोग पहुंचे दमकल विभाग प्रभारी विजय बहादुर फ ायरमैन गया बख्स सिंह, प्रदीप व शुभम ने पहुँच कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। अमित ने बताया कि उन्होंने हाल ही में सेकेंड हैंड कार खरीदी थी। जिसे उन्होंने अपने नाम ट्रांसफ र भी नहीं करवाया था।