काशीपुर। साइबर ठग ने खुद को दोस्त बताकर एक व्यक्ति के खाते की डिटेल लेने के बाद खाते से 98 हजार रूपये पार लिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ठग के विरू( मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बगवाड़ा निवासी सतनाम सिंह पुत्र गुरचरन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मोबाइल पर राजेश नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर उससे कहा कि उसको बगवाड़ा में किसी को पैसे देने हैं। वह उसके खाते में गूगल-पे से पैसे ट्रांसफर कर रहा है। सतनाम का एक राजेश नाम का दोस्त भी है। जिस पर उसने अपने खाते की डिटेल दे दी। डिटेल देने के बाद उसके खाते से 98 हजार रूपये कट गये। इसके बाद उसने अपने दोस्त राजेश को फोन किया तो उसने बताया कि उसने तो काई मैसेज या कोई लिंक उसको भेजा ही नहीं था। तब सतनाम को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।