Aaj Ki Kiran

लूट की योजना बनाते तमंचे-कारतूस व रामपुरी चाकू समेत तीन गिरफ्तार

Spread the love

काशीपुर। पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनमें 315 बोर के दो तमंचे व जिंदा कारतूस तथा एक के कब्जे से रामपुरी चाकू  समेत बिना नम्बर की बाइक भी बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।  तीनों अभियुक्त काशीपुर के रहने वाले हैं। पुलिस जिनका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस उपमहानिरधीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर के द्वारा जिला स्तर पर बढ़ती मोबाइल छिनैती व लूटपाट इत्यादि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और इनसे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी एवं सीओ काशीपुर के निर्देश पर काशीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में कटोराताल पुलिस चैकी इंचार्ज नवीन बुधानी द्वारा मुखबिर की सूचना पर नया ढेला पुल से पहले कब्रिस्तान गेट के निकट सोमवार को आधी रात के बाद हथियारों से लैस होकर लूट की योजना बनाने में मशगूल तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त काली मंदिर के निकट मौहल्ला कानूनगोयान निवासी उत्तम मिश्रा पुत्र हरीश चन्द्र मिश्रा, जंगा रोड कचनालगाली निवासी अनिल कुमार पुत्र गुड्डू सिंह तथा राजपुरम कालौनी मानपुर रोड निवासी शिवांशु पंत पुत्र हरीश चन्द्र पंत हैं। इनमें अनिल व उत्तम के कब्जे से 315 बोर का एक-एक तमंचा व एक-एक जिंदा कारतूस तथा शिवांशु के कब्जे से रामपुरी चाकू बरामद हुआ। दौराने पूछताछ अभियुक्तों ने बताया कि वे नशा व अन्य शौक पूरा करने के लिए राहगीरों से मोबाइल व पर्स आदि छीनकर उसे औने-पौने दामों में बेचते हैं। आज वह लूट की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इनके पास बिना नम्बर की एक बाइक भी मिली। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि उक्त तीनों के खिलाफ धारा 398/401 आईपीसी व 3/4/35 आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कां. प्रेम कनवाल, नरेन्द्र मेहता, गौरव सनवाल व सुरेन्द्र सिंह भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *