अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी सफ़लता प्राप्त करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से तीन कार एक तमंचा भी बरामद किया ।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, रविवार रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी मोहित चौधरी व उपनिरीक्षक अशोक कुमार,कुलदीप सिँह व कॉन्स्टेबल नीटू बालियान, गौरव कुमार,अफ़सर अली ने मारुती स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार गाड़ी लेकर भागने लगा। जिसमें से पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम परवेज आलम उर्फ़ सोनू पुत्र रईस अहमद निवासी शरीफ नगर बताया।
परवेज की तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है।जबकि अन्य अभियुक्त सबरेज़ उर्फ मुन्ना पुत्र रईस अहमद निवासी शरीफ नगर,मौहम्मद क़ासिम पुत्र नसीम मौहल्ला बहेड़ा वाला वार्ड 16 ठाकुरद्वारा व ख़लील उर्फ पहलवान पुत्र सगीर अहमद थाना वैलकम दिल्ली पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए।
आरोपी युवक की निशानदेही पर पुलिस ने एक मारुती स्विफ़्ट,महरूम कलर की सेंट्रो व सेबरोलेट वीट कार व 6 अलग-अलग नम्बरो की प्लेट बरामद की हैं।पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने यह कार 18 फ़रवरी को अपने साथियों संग मिलकर चोरी की थी। बाद में कार की नंबर प्लेट बदल दी थी। परवेज ने बताया कि उसका भाई पहले भी नोएडा से वाहन चोरी में जेल जा चुका है।