काशीपुर। अवैध चाकू के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के कांस्टेबल अनिल कुमार व अशोक सिंह ने शांति व्यवस्था को लेकर गश्त के दौरान एसआरएफ फैक्ट्री के पास शांतिनगर रम्पुरा को जाने वाली सड़क से दो युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक-एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान इरफान
पुत्र इसरार अहमद निवासी मौहल्ला अल्लीखां तथा पंकज पुत्र मेघराज सिंह निवासी मौहल्ला बांसफोड़ान के रूप में करायी। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर चालान कर दिया है।