अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
दिल्ली से अपनी रिस्तेदारी में जा रहे कार सवार लोगो की कार थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम डूंगरपुर चौराहे पर नहर की पुलिया के पास देर रात अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस दौरान कार में सवार महिला थी। अच्छा ये हुआ कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ,, काफी देर तक कार पानी में डूबी रही। अचानक ही राहगीर की नजर उधर गई तो देखा की नहर मे एक कार गिर गई।
जानकारी के मुताबिक, एक महिला दिल्ली से अपनी रिस्तेदारी डुगरपुर जा रही थी जैसे ही वह डूंगरपुर चौराहे पर पहुंची तभी अचानक कार नहर मे जा गिरी नहर मे ज्यादा पानी ना होने से कार सवार को कोई ज्यादा चोटें नहीं आई है,वहीँ महिला के रिस्तेदारो ने जेसीवी बुलवाकर कार को निकलवाया,मौजूद व्यक्तियो ने बताया कि ऐसे हादसे इस चौराहे पर नहर की पुलिया की दीवारे ना होने आए दिन ऐसे हादसे होते रहते है,उनकी माँग है कि नहर की पुलिया की दीवारे बननी चहिए नहीं तो किसी दिन यहाँ पर एक बड़ा हादसा हो सकता जिसका जिम्मेदार शासन होगा,देखना होगा की क्या प्रशासन की और से कुछ होगा या कोई हादसे का ही इंतजार ही करना पड़ेगा।