हरिद्वार, 12 फरवरी। सिडकुल पुलिस ने प्लास्टिक दाना चोरी का खुलासा करतेहुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर छोटा हाथी में लदा माल बरामद किया है।आरोपियों ने सिड़कुल स्थित कम्पनी से प्लास्टिक दाना के दो सौ कट्टे चोरीकिये थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करलिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। सिडकुलथाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि एलूडेेकरलेमिनेशन कम्पनी के प्लाट हेड अवध गुप्ता पुत्र लखन लाल ने 10 फरवरी को
तहरीर दी थी। जिसमें लिखा था कि अज्ञात लोगों द्वारा कम्पनी से प्लास्टिकथाना के दो सौ कट्टे चोरी कर लिए गये हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार परअज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कम्पनी में लगे सीसीटीवी कैमरों कोखंगालते हुए चोरों की पहचान के प्रयास कर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान
पुलिस कम्पनी में चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गयी। इसीदौरान बीती शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कम्पनी से चोरी कियागया प्लास्टिक दाना छोटा हाथी वाहन से बेचने के लिए कही ले जाया जा रहाहै। सूचना पर पुलिस ने बताये गये मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाते हुए बतायेगये नम्बर के छोटा हाथी को रोका गया। इसी दौरान वाहन में सवार तीन लोगभागने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस ने तीनों लोगों को घेर घोट करदबोच लिया। पुलिस ने छोटा हाथी वाहन से कम्पनी से चोरी किया गयाप्लास्टिक दाना के सौ कट्टे बरामद किये। पुलिस तीनों आरोपियों समेत वाहन
को सिडकुल थाने लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनानाम वसीम पुत्र नसीम निवासी सूर्यनगर कॉलोनी रोशनाबाद सिडकुल, सुशीलकुमार पुत्र तिरस पाल और रितिक पुत्र सुरेन्द्र निवासीगण दौडबसी रोशनाबाद
सिडकुल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओंमें मामला दर्ज कर लिया है जिनको पुलिस ने आज आरोपियों को मेडिकल के बादन्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। (फोटो-01