दोषियों को उचित सज़ा नही मिली तो वाल्मीकिन समाज राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने को होगा बाध्यः जितेंद्र देवान्तक

Spread the love

काशीपुर। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा काशीपुर द्वारा बीती 1 अगस्त को दिल्ली केंट नांगल में 9 वर्षीय बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध पर रोष व्यक्त करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर संघ के प्रदेश सचिव जितेंद्र देवान्तक ने कहा कि बेटी चाहे दलित की हो या किसी अन्य जाति की वह भारत की बेटी है, और उसको सुरक्षित वातावरण देना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। पर अफसोस तब होता है जब दलित में अति दलित वाल्मीकिन समाज की बेटियों के साथ कुछ गलत होता है तो अन्य समाज मूकदर्शक बन जाता है। चाहे वह हाथरस कांड हो या दिल्ली का कांड। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि दिल्ली में हुए जघन्य कांड पर दोषियों को उचित सज़ा नही मिली तो वाल्मीकिन समाज राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालो में संघ के महानगर अध्यक्ष सुमित सौदा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बादल खत्री, महासचिव राजीव कुमार, उपाध्यक्ष मदन लाल, सुरेश वरदान, सुभाष पहलवान, हुकुम सिंह, संजय कुमार,संदीप आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello