
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में एक चुनौती विशाल जनसभा को दोपहर 1:30 बजे संबोधित करेंगे ।
उनके आने की दौरे की तैयारी तेज़ हो गई है।यहाँ भाजपा प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में स्योहारा रोड स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार 8 फरवरी 2022 को दोपहर 1:30 पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
ठाकुरद्वारा में 8 फरवरी को मुख्यमंत्री जी दौरा है। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज़ हो गई है। ठाकुरद्वारा नगर के स्नातक धर्म हिन्दू इंटर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का कार्यक्रम है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी चल रही है अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री अब 8 फरवरी को ठाकुरद्वारा आ रहै हैं व भाजपा प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह की चुनावी सभा को सम्बोधित करेगे, उप जिला अधिकारी परमानंद ने बताया कि प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री के ठाकुरद्वारा दौरे की तैयारी को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कराए जा रहे हैं साथ ही चुनावी सभा में आने वाले क्षेत्र के लोगों के लिए भी रास्तों की तैयारी की जा रही है । सभा स्थल से लेकर कार्यक्रम तक की तैयारी हो रही है। योगी जी का कार्यक्रम आते ही सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में बने गड्ढों को मिट्टी डालकर जेसीबी द्वारा सही कराया जा रहा है । तथा हेलीपैड की की भी तैयारी शुरू कर दी गई है ।