
मुकुल मानव/रवि शर्मा
काशीपुर। विधानसभा चुनाव का समय चल रहा है। हर राजनीतिक दल विकास के बड़े-बड़े दावे और वादे कर रहा है, लेकिन हैरत की बात है कि वर्तमान में काशीपुर में हालात क्या हैं इस ओर ध्यान देना कोई जरूरी नहीं समझ रहा है। “मुस्कुराइए आप भाजपा के विधायक और मेयर के शहर काशीपुर में हैं” खबर का टाइटल इसलिए बनाया गया, क्योंकि बरबस ही काशीपुर की समस्या को देखकर हँसी छूट जाती है। आइए बात करते हैं मिनि बाइपास कहे जाने वाले गुरूद्वारा रोड की। इस रोड पर नागनाथ मंदिर से गुरूनानक स्कूल तक नजर दौड़ाएं तो पता नहीं चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। इसी रोड पर गैबिया के निकट भी कुछ ऐसा ही नजारा है, जो बरसात में दुश्वारियां बढ़ा रहा है। दिलचस्प ये है कि इस रोड का दुरुस्तीकरण अक्सर होता रहता है। इसके बाद नजर डालें अतिव्यस्त हो चले मुंशीराम चौराहे पर। यहां बिना बारिश के ही पानी बहने व कूड़े का ढेर लगे रहने से महसूस होता यहां न जाने कब कमल खिल जाए। वैसे शिकायत दर्ज कराने पर निगम के अधिकारी कहते हैं सॉल्यूशन बताएं। इसके बाद बारी आती है कटोराताल रोड टू सीतापुर आई हॉस्पिटल रोड की। यहां भी मुस्कुराहट जरूरी है क्योंकि विकास धरातल पर जो नजर आता है। एमपी चौक व स्टेडियम के निकट बन रहा आरओबी पिछले पांच साल से विकास की कहानी लिख रहे हैं। लक्ष्मीपुर माइनर ने इतिहास रच दिया जबकि द्रोण माइनर इतिहास रचने को आतुर है। शहर में एक भी पार्किंग न होना, काशीपुर भाजपा के जनप्रतिनिधियों की अनूठी उपलब्धि कही जा सकती है।