
काशीपुर। 63-विधानसभा क्षेत्र काशीपुर में कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार धुआंधार रफ्तार से चल रहा है। ‘हम सभी ने ठाना है, काशीपुर से विधायक कांग्रेस का बनाना है’ के नारे के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में बन रहे माहौल को और मजबूत बना रहे हैं। आज सुबह कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह उर्फ एनसी बाबा ने ग्राम पच्चावाला व फिरोजपुर-मानपुर समेत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और विकासपरक सोच से अवगत कराया। इस दौरान मतदाताओं ने माल्यार्पण कर कांग्रेस प्रत्याशी एनसी बाबा का जोरदार स्वागत किया। वहीं, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल और वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज जोशी एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारे लगाकर अपने प्रत्याशी का मनोबल बढ़ाया