Aaj Ki Kiran

आजादी के अमृत महोत्सव के कुष्ठ रोग पखवाड़ा के तहत चलाया जागरूकता अभियान

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
परिषदीय विद्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चल रहे कुष्ठ रोग पखवाड़ा के अंतर्गत दो ग्रामों में स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान चलाया गया । काला झाडां व वोवदवाला के परिषदीय विद्यालय द्वारा संयुक्त रुप से दोनों ग्रामों के गली मोहल्लों में होते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया ,और ग्रामीणों को कुष्ठ रोग के प्रति भ्रांति के बारे में बताया गया।

एक बच्चे को महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कराकर नाटिका के रूप में कुष्ठ रोग के बारे में समझाया गया । कुष्ठ रोग के बारे में शासन द्वारा प्राप्त शपथ को ग्रामीणों को पढ़वाया गया । इस अवसर पर एआरपी पीयूष कुमार प्रशांत, सतीश मोहन, शिक्षक संकुल विवेक कुमार, प्र0अ0 रामकरन सिंह, कंचन खुलबे, राकेश कुमार, रजनी मिश्रा, स0अ0 राजेश हितैषी, हुसैन, सपना चौहान और रूपा आर्य,तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *