भोपाल। नये शहर मे एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत मे मौत हो जाने की घटना प्रकश मे आई है। बताया गया है कि मृतक को पेट व सीने में दर्द की शिकायत होने पर परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दोरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। ममला कोलार थाना इलाके का है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। आशंका है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। थाना पुलिस ने बताया कि माली का काम करने वाले गेंदालाल पुत्र प्रभुलाल ( 35 ) पत्नी व तीन छोटी – छोटी बच्चियों के साथ अमरनाथ कॉलोनी मे हरते थे। बीती सुबह वह दानिश हिल्स में एक मकान में काम करने गया था। वहां से आने के बाद उन्होने पत्नी से पेट ओर सीने में दर्द होने की बात कही। पत्नी ने उन्हे बाम लगाया, लेकिन दर्द बढ़ने लगा। कुछ देर बाद पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से गेदांलाला को ऑटो में बैठाकर जेके अस्पताल लेकर रवाना हुए। अस्पताल मे डॉक्टरो ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उन्हे घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा, लेकिन डॉक्टरो का अनुमान है कि अचानक आये हार्ट अटैक से उनकी मोत हुई होगी।