काशीपुर । कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने कहा कि काशीपुर की जनता इस बार कांग्रेस का विधायक चुने तो उसके वह सारे सपने पूरे हो जाएंगे जो वह लगातार बीस वर्षों से देखती आ रही है। वहीं, प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह ने कहा कि काशीपुरवासियों की सभी समस्याओं का निस्तारण करने का संकल्प लेकर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। उनका मकसद सिर्फ चुनाव जीतना नहीं बल्कि काशीपुर का चहुमुंखी विकास करना है। स्थानीय भाजपा विधायक की कार्यशैली पर तीखा प्रहार करते हुए प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह ने कहा कि बीस वर्षों में भाजपा विधायक ने जनता को गुमराह करने के अलावा कुछ भी नहीं किया। यही वजह है कि काशीपुर वासी तमाम समस्याओं से जूझते आ रहे हैं।

С ними импорт стал прозрачным и предсказуемым процессом – https://vsoprovozhdenie1.ru/