Aaj Ki Kiran

नहर में छलांग लगा व्‍यापारी ने दी जान, सुसाइड नोट में हुए कई खुलासे

Spread the love


-मृतक नरेंद्र सिंह का कुछ लोगों से रुपयों का लेनदेन था, लेनदार धमकी दे रहे थे
पानीपत। पानीपत में एक किराना व्यापारी ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ दिनों से किराना व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता थे। तब से ही उनकी तलाश की जा रही थी। अब सोनीपत जिले के खूबडु झाल के पास उनका शव मिला है। मौके से मृतक का सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में 8 लोगों के नाम दिए हैं। मृतक का करीब 20 लाख रुपये का लेनदेन था। तहसील कैंप के दुष्यंत नगर निवासी किराना स्टोर के मालिक नरेंद्र सिंह बीती 20 जनवरी को सुबह घर से लापता हो गए थे। इसी दौरान नहर के किनारे उनके कपड़े मिले थे। जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था।
  परिजनों के मुताबिक मृतक नरेंद्र सिंह का कुछ लोगों के साथ रुपयों का लेनदेन था, जिसको लेकर लेनदार उन्हें धमकी दे रहे थे और रुपये देने के लिए दबाव बना रहे थे। परिजनों ने बताया कि लेनदारों की धमकी के चलते वह काफी परेशानी में थे और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि मृतक ने सुसाइड नोट में कुछ लोगों के नाम लिखे हैं। इस मामले को लेकर पानीपत सिविल अस्पताल की मोर्चरी हाउस में पहुंची एएसपी पूजा वशिष्ठ ने परिजनों को जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने परिजनों से कहा कि एकदम से कुछ नहीं होता है। पेपर वर्क के बाद और पूछताछ के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम शिकायत में दिए गए हैं। उनको शामिल करके जांच के दौरान जो भी धाराएं ऐड करनी होंगी वह की जाएंगी। आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। कल परिजनों ने कार्रवाई न होने के चलते शव उठाने से इनकार कर दिया था। लेकिन आज एएसपी पूजा वशिष्ठ के आश्वासन के बाद परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करवा कर हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *