भोपाल। शहर मे मानसिक रुप से बीमार अधेड व्यक्ति की टॉयलेट क्लीनर पीने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। अयोध्या नगर पुलिस ने सूचना मिलने पर मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। बताया गया है कि घर में रखा टायलेट क्लीनर पी लेने के बाद हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उन्हे उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां थोडी देर बाद ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जी, सेक्टर अयोध्या नगर में रहने वाले अजीत भास्करन (55) के परिवार में मां सरोजनी भास्करन और भाई अनिल भास्करन हैं। अजीत मानिसक रूप से काफी बीमार थे, ओर बीते कई सालों से उनका मनोचिकित्सक के पास इलाज चल रहा था। बीती सुबह करीब सात बजे अजीत ने घर में रखा टायलेट क्लीनर पी लिया। थोडी देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालो को सौपते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।