काशीपुर । राज्य सरकार एवं चुनाव आयोग के कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर रैली निकालने के आरोप में करीब 30-35 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। एफएसटी टीम-ए-3 के प्रभारी रामाशंकर के मुताबिक उनकी ड्यूटी प्रतापपुर क्षेत्र कुण्डेश्वरी व महुआखेड़ागंज में चल रही है। बुधवार की दोपहर वह टीम के साथ कुण्डेश्वरी चैराहे से प्रतापपुर जा रहे थे कि सूचना मिली, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ढकिया रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहंुचे तो देखा कि भाजपा का झंडा लिये 30-35 लोग कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किये बगैर नारेबाजी व आतिशबाजी कर रहे हैं। टीम के साथ मौजूद पुलिस को देखकर उक्त लोग नारेबाजी करते हुए चले गये। पुलिस द्वारा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर ली गई।