अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) दबंग पिता-पुत्र ने धर्मवीर सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज सुल्तानपुर दोस्त के डायरेक्टर गौरव राजपूत पर उस समय जानलेवा हमला बोल दिया जब पर है मॉर्निंग वॉक कर अपने घर लौट रहे थे । डायरेक्टर की चीख-पुकार पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें घायल कर भीड़ को देखकर फरार हो गए । घायल अवस्था में उपचार के लिए उत्तराखंड के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।
घायल गौरव राजपूत के पिता की तहरीर पर सुल्तानपुर दोस्त निवासी नवनीत दीवान पुत्र महेंद्र दीवान ने उसपर चाकू से वार कर दिया जिससे उसका होठ कट गया और दांत भी तोड दिया । आरोप ये भी है कि इसी बीच महेंद्र दीवान पुत्र रोशन ने उसके पीछे से पत्थर से वार कर दिया। मौके पर एकत्र लोगों ने उसे बचाया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त दोनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।