500 रुपए के पीछे नर्सिंग स्टाफ और आशा वर्कर में चलीं चप्पलें

Spread the love


-हाइवोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है
जमुई। देश में रिश्वतखोरी एक आम बात है, लेकिन इस बार केवल रिश्वतखोरी का ही नहीं ब्लकि इसके साथ होने वाले हाइवोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो भी सामने आया है। यह ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, मामला बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल का है, जहां एक नवजात को बीसीजी का टीका दिलाने को लेकर आशा कार्यकर्ता और एएनएम के बीच मारपीट जमकर हो गई। हॉस्पिटल में ही दोनों महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 रविवार को जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल में एक बच्चे का जन्म हुआ था। जिसके बाद आशा कार्यकर्ता रिंटू कुमारी बच्चे को बीसीजी का टीका दिलवाने के लिए जब एनएम रंजना कुमारी के पास पहुंची तो कथित तौर पर टीके देने के बदले उसने 500 रुपए मांगे, जब बच्चे के परिजनों ने रुपए नहीं दिए तो एएनएम ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे मामला बढ़ गया और हाथापाई पर उतर आया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अस्पताल परिसर में ही दोनों मारपीट कर रही हैं। वहीं पास में खड़े एक युवक ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल के पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello