मुरादाबाद। ओपन शेल्टर होम से चाइल्ड लाइन स्टाफ की लापरवाही से बुधवार सुबह एक नाबालिग लड़की दीवार कूदकर फरार हो गई। शेल्टर होम और रेलवे चाइल्ड लाइन स्टाफ मामले को दबाए रहा। पता चलते ही जिला प्रोबेशन अधिकारी और सीडब्लूसी की टीम शेल्टर होम पहुंची और मामले में पूछताछ की। लड़की की निगरानी को भेजी गई रेलवे चाइल्ड लाइन स्टाफ की लापरवाही सामने आई। जिस पर सीडब्लूसी ने शेल्टर होम के रजिस्टर में इसको अंकित करते हुए जवाब मांगा है। इसके साथ ही टीम ने शेल्टर होम स्टाफ के सोते रहने और सीसीटीवी कैमरे की टाइमिंग में कमी मिलने पर नाराजगी जताते हुए दुरुस्त कराने के निर्देश दिए, वहीं घटना के बाद भी उच्चाधिकारियों को सूचना न देने पर जवाब मांगा है। दूसरी ओर डीपीओ ने भी शेल्टर होम व रेलवे चाइल्ड लाइन से स्पष्टीकरण तलब किया है।
जीआरपी ने सोमवार को बिहार से आ रही ट्रेन से चौदह साल की लड़की को मुरादाबाद स्टेशन पर संदेह होने पर रोका। पूछताछ में लड़की जीआरपी को इधर-उधर घुमाती रही, बाद में उन्होंने लड़की को रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। परिजनों से बात होने के बाद सीडब्लूसी ने लड़की को एक दिन के लिए शेल्टर होम में रखने के आदेश दिए।