गिरफ्तारकाशीपुर। कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल कुलदीप सिंह, मुकेश कुमार व लक्ष्मण सिंह ने भट्टा कालोनी से यहीं के निवासी राजपाल पुत्र जयमल को 55 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, आईटीआई थाना अंतर्गत पैगा चौकी पुलिस ने ग्राम बरखेड़ा पांडे निवासी राहुल को 21 पाउच, मढ़ैया देवी निवासी संगीता पत्नी राकेश को 47 पाउच व खाईखेड़ा निवासी राज सिंह को 61 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का चालान आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत किया गया है।