अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर में लगातार चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जिसके चलते एसडीएम कोर्ट रोड पर स्थित गोदाम के चारों ओर लगी कटीले तार की वैरकैटिंग पक्की दीवार तोड़कर हजारों रुपए का लोहे व अन्य सामान अज्ञात चोर चोरी कर चंपत हो गए ।
नगर निवासी रामकिशन चौहान का एसडीएम कोर्ट रोड पर पीवीसी पाइप अन्य लोहे के सामान का गोदाम बना है । बीती रात चोरों ने दीवार पर लोहे कटीले तार की बैरिकेटीग बे दीवार तोड़कर गोदाम में रखा हजारों रुपए की कीमत का सामान अज्ञात चोर चोरी कर चंपत हो गए । इससे पूर्व भी चार बार गोदाम से चोरी हो चुकी है । चोरी को रोकने के उद्देश्य से गोदाम स्वामी ने बाउंड्री के ऊपर कटीले तार की वैरकेटिंग भी करा दी थी । ताकि चोरी ना हो सके इसके बावजूद भी चोरों ने घटना को फिर से अंजाम दे दिया । लगातार चोरी की घटना से गोदाम स्वामी पर क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है ।
गोदाम की बाउंड्री वॉल पर टूटी दीवार दिखाता गोदाम का कर्मचारी