
जबलपुर लोकायुक्त की छिंदवाड़ा में कार्यवाही
जबलपुर । जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को छिंदवाड़ा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विजय चैहान व सब इंजीनियर हेमन्त कुमार आत्मा पूज्य को ३ लाख रुपए का बिल निकालने के लिए आवेदक चंद्र चोरिया से दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही दोनों अधिकारियों ने रिश्वत की राशि फेंकते हुए विवाद करना शुरु कर दिया था। इस संबंध में लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि श्रीराम कालोनी चंदन गांव छिंदवाड़ा निवासी श्रीचंद्र पिता स्वर्गीय दीपकलाल चोरिया उम्र ५१ वर्ष ने रोड साइड साइन बोर्ड लगाने के टेंडर के तीन लाख रुपए का बिल निकालने के लिए आवेदन दिया, जिसपर एसडीओ विजय चैहान व सब इंजीनियर हेमन्त कुमार आत्मापूज्य ने २ लाख ४० हजार रुपए रिश्वत की मांग की। ३ लाख रुपए का बिल निकालने इतनी अधिक रिश्वत की मांग करने की शिकायत श्रीचंद्र चोरिया ने जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की, इसके बाद आज श्रीचंद्र ने टीचर्स कालोनी खजरी चैक स्थित एसडीओ विजय चैहान के घर पहुंचकर एक लाख रुपए दिए, तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर विजय चैहान को रंगे हाथ पकड़ा, इसके बाद आवेदक ने रघुराम कालोनी परतला परासिया रोड छिंदवाड़ा स्थित आवास पहुंचकर सब इंजीनियर हेमन्त कुमार आत्मपूज्य को एक लाख रुपए दिए, इसके बाद टीम ने हेमन्त कुमार को भी रंगे हाथ पकड़ लिया, रिश्वत लेते पकड़े जाने पर अधिकारियों ने पहले तो रिश्वत की राशि फेंकते हुए विवाद करना शुरु कर दिया, जिसपर अधिकारियों को समझाइश देते हुए शांत कराया। दोनों अधिकारियों को पकडे में डीएसपी लोकायुक्त जेपी वर्मा, इंस्पेक्टर कमलसिंह उईके, नरेश बेहरा, आरक्षक अमित मंडल, विजय विष्ट, अंकित दाहिया, गोविंदसिंह राजपूत, महिला आरक्षक लक्ष्मी रजक की अह्म भूमिका रही।