रिश्तों का खूनः प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर प्रेमी साथ मिलकर कराई युवक की हत्या

Spread the love

मुरादाबाद। सौतेली बहन ने प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर रिश्तों का खून करते हुए भाई की हत्या करा दी। आरोपी सौतेली बहन ने अपने प्रेमी, उसके दोस्त और एक महिला की मदद से इस घटना को अंजाम दिया। युवक के सौतेले पिता ने मुगलपुरा थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस ने बारीकी से जांच पडताल की तो हत्याकांड का पता चला। पुलिस ने बताया कि प्रेमी के दोस्त को सुपारी लेकर युवक को कॉल करके बुलाने वाली महिला को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है। जबकि हत्याकांड की मास्टम माइंड सौतेली बहन और उसके प्रेमी की तलाश की जारी है। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि मुगलपुरा के लालबाग रामगंगा कालोनी निवासी ओमप्रकाश ने सोमवार दोपहर तहरीर देकर बताया कि उसका सौतेला बेटा गगन उर्फ गौतम(28) बिना बताए कहीं चला गया। आशंका जताई कि बेटी नंदनी और उसका प्रेमी प्रदीप ने ही उसे गायब कराया है। उक्त शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज कर किया गया। इसके बाद एएसपी अनिल कुमार और एसएचओ मुगलपुरा अमित कुमार के मार्गदर्शन में टीम ने जांच में जुटी तो सर्विलांस सेल और मोबाइल कॉल डिटेल से कई तथ्य समाने आए। जिस पर तुरंत कार्यवाही करती पुलिस ने जिगर कालोनी सिविल लाइंस में रहने वाली लालबाग रामगंगा कालोनी की ही ममता को उठाकर उससे पूछताछ के बाद मझोला के जयंतीपुर नइ आबादी निवासी हरीश उर्फ वीरू को गिरफ्तार कर लिया। वीरू की निशानदेही पर जयंतीपुर के नाले से घंटों मशक्कत के बाद गगन उर्फ गौतम का शव सड़ीगली अवस्था में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी ने बताया कि यह सजिश गगन की सौतेली बहन ने अपने प्रेमी प्रमोद के साथ मिलकर रची थी। दोनों अभी फरार है, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello