जिला जज से अधिवक्ताओं ने उठाई एडिशनल कोर्ट की मांग,
एस डी एम कार्यालय के पूर्व भवन मे कोर्ट खुलवाने की मांग,
जिला जज ने किया भवन का निरीक्षण
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
सिविल जज न्यायालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज से अधिवक्ताओं ने एडिशनल कोर्ट खुलवाने की मांग की ।
गुरुवार को जिला जज डॉ अजय कुमार और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विमल कुमार वर्मा सिविल जज न्यायालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो अधिवक्ताओं ने उनसे मिलकर एडिशनल कोर्ट की स्थापना की मांग की , ताकि लिंक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में मुकदमों के लिए वाद कार्यों और अधिवक्ताओं को मुरादाबाद न जाना पड़े। जिला जज ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया । और इसके लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय के पूर्व भवन का निरीक्षण भी किया।
जिला जज डॉ.अजय कुमार और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विमल कुमार वर्मा ने गुरुवार को सिविल जज न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिवक्ताओं के अनुरोध पर जिला जज डॉक्टर अजय कुमार और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विमल कुमार वर्मा ने ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ताओं के साथ बैठक में विचार विमर्श किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन अध्यक्ष ठाकुर पुष्पराज सिंह, सचिव सतीश कुमार वत्सल, नरेश कुमार चौधरी, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामवीर सिंह और सचिव राम अवतार शर्मा के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ताओं सफदर रजा नकवी, नरेंद्र कुमार सिंह, चौधरी रनवीर सिंह, अशोक कुमार गहलोत, सफदर अली खान , प्रमोद कुमार आदि ने मांग उठाई कि लिंक मजिस्ट्रेट के मुरादाबाद में बैठने की वजह से वादकारियों व अधिवक्ताओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। एडिशनल कोर्ट की स्थापना हो जाने पर लिंक मजिस्ट्रेट ठाकुरद्वारा में ही रहेंगे। इससे वादकारियों को सुलभ और सस्ता न्याय मिलने में काफी सहायता मिलेगी।