जसपुर। अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहींआशा कार्यकर्तियों को आम आदमी पार्टी ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए उनके इस संघर्ष में पुरजोर ढंग से भागीदारी निभाने का ऐलान किया है। आज आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी ने धरना स्थल पर पहुंचकर आशा कार्यकर्तियों की समस्याओं एवं उनकी सभी मांगों का संज्ञान लिया और उन्हें पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन देने की बात कही। डा. यूनुस चौधरी ने कहा कि आशा कार्यकर्तियां अपनी जायज मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं। राज्य सरकार को इनकी सुध लेकर इनकी मांगों को अवश्य ही पूरा करना चाहिए। आप नेता ने कहा कि आशा कार्यकर्तियां उम्मीद से भी बेहतर कार्य कर रही हैं। इनकी किसी भी समस्या के निस्तारण संबंधी आवाज उठाने के लिए आम आदमी पार्टी सदैव तत्पर रहेगी। इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती बबीता देवी कश्यप, सचिव श्रीमति रेखा, कोषाध्यक्ष श्रीमती मधुबाला, श्रीमती उषा, श्रीमती सुधा, शशिबाला, राधा, गुलाबो देवी, नसरीन जहां आदि थीं।