
काशीपुर। अवैध सागौन की लकड़ी एवं एक प्रतिबंधित कछुए के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति को वन विभाग टीम को सौंपा गया है। प्रतापपुर पुलिस चैकी इंचार्ज रूबी मौर्या, कांस्टेबल दीपक जोशी, राजवीर सिंह, गोविंद पंत व ताजवीर शाही ने रविवार को कच्ची शराब के खिलाफ चलाये गये चैकिंग अभियान के दौरान ग्राम गोपीपुरा के एक घर पर छापा मारा, छापे के दौरान घर में सागौन की लकड़िया व एक प्रतिबंधित कछुआ मिला। पुलिस द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर वन विभाग के उपनिरीक्षक हरिराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चेकिंग की। साथ ही 16 गिल्टे सागौन की लकड़ी व प्रतिबंधित कछुआ कब्जे में ले लिया। प्रतापपुर पुलिस चैकी इंचार्ज रूबी मौर्या ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संतोख सिंह पुत्र अंचल सिंह निवासी ग्राम गोपीपुरा को बरामद माल के साथ वन विभाग टीम को सौंपा गया है।