
ग्रामीणों को आता देख फायरिंग करते बदमाश फरार
पुलिस को दी तहरीर
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा / डिलारी ( मुरादाबाद )
कार से उतर कर अपने घर जाते पूर्व प्रधान पर स्विफ्ट कार मे सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया । जिसमें पूर्व प्रधान बाल बाल बच गए और भागकर अपनी जान बचाई । फायरिंग की आवाज होते हैं ग्रामीण मौके की ओर दौड़े तो बदमाश हवा में फायर करते हुए फरार हो गए । पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की ।
थाना डिलारी क्षेत्र के नाखून ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान मोहम्मद हुसैन उर्फ लल्ला शनिवार को अपनी कार से ठाकुरद्वारा आए थे शाम को अपने गांव के निकट स्थित चामुंडा देवी मंदिर के पास कार से उतर कर घर जाने लगे इसी दौरान ठाकुरद्वारा दिशा की ओर से आई स्विफ्ट कार मैं बैठे बदमाशों ने पूर्व प्रधान को जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया । गनीमत रही की प्रधान बाल-बाल बच गए और भागकर अपनी जान बचाई फायर की सूचना पर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े तो आरोप है कि बदमाश हवा में तमंचे लहराते फायर करते हुए फरार हो गए । प्रधान पर जानलेवा हमला होने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । कार में बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है ।तीन हमलावर गांव के व दो बदमाश अज्ञात बताए जा रहे हैं । सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की दो हमलावर अज्ञात हैं। पूर्व प्रधान ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना डिलारी पुलिस को नाखून का गांव निवासी
कासिम, मोनिश पुत्रगंण सैय्यद हसन , ताहिर पुत्र शाहिद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जान लेवा हमला करने के आरोप में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने इस संबंध जांच शुरू कर दी है ।